मरवाही:  थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े सूने मकान में हुई बड़ी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में पारधी गैंग से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार प जीवन यादव (55 वर्ष), निवासी बरेता वार्ड क्रमांक 13 मरवाही ने 10 दिसंबर 2025 को थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 दिसंबर की शाम करीब 4:20 से 5:10 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके मकान के पीछे लगे टीन शेड को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद घर के तीन कमरों के दरवाजे तोड़कर अलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद रकम चोरी कर ली गई। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये बताई गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देश पर एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसपास के करीब 10 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें संदिग्धों की गतिविधियां कैमरे में कैद मिलीं।तकनीकी जांच के दौरान टॉवर डंप और सीडीआर विश्लेषण से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए, जिनका संबंध मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र से पाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी पोची उर्फ योगी पारधी, जसपाल सिंह पारधी और महराणा पारधी आपस में संपर्क में थे और पारधी गैंग से जुड़े हैं।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम भोपाल पहुंची, जहां से आरोपी महराणा पारधी पिता सुरेश पारधी (26 वर्ष), निवासी उनिदा, थाना गुनगा, जिला भोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी गए सोने-चांदी के जेवर ग्राम कुटकीपुरा निवासी पपुआ उर्फ ज्ञान सिंह अहिरवार को 4.75 लाख रुपये में बेच दिए गए थे।

आरोपी के हिस्से में आए 35 हजार रुपये में से 16 हजार रुपये खर्च हो चुके थे, जबकि शेष 19 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है। मुख्य आरोपी पोची उर्फ योगी पारधी, जसपाल सिंह पारधी और जेवर खरीदने वाला पपुआ उर्फ ज्ञान सिंह अहिरवार फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी महराणा पारधी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अन्य राज्यों के रहने वाले हैं और संगठित रूप से संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त रहते हैं। इनके खिलाफ थाना गुनगा, जिला भोपाल में पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़ेवाल, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक मनोज मरावी, महिला आरक्षक कमलेश जगत, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, एएसआई मनोज हनौतिया, प्रधान आरक्षक रवि तिवारी, आरक्षक राजेश शर्मा एवं सुरेन्द्र विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!