रायपुर। राजधानी में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। धरसींवा थाना क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि पीड़िता के बॉयफ्रेंड के दो दोस्तों ने उसे जन्मदिन मनाने के बहाने कुंरा स्थित एक फार्महाउस में ले जाकर दुष्कर्म किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले युवती को यह कहकर बुलाया कि वे उसे उसके बॉयफ्रेंड से मिलवाने वाले हैं। भरोसा जीतने के बाद वे उसे फार्महाउस ले गए, जहां कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर युवती को पिला दी गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारनेरिश्तेदारों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद धरसींवा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और एक आरोपी आशीष जोशी (निवासी तेलीबांधा) को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी रूपेन्द्र जोशी अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!