
जशपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली है। अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी आर्म्स एक्ट में स्थाई वारंटी था, जिसे साईं टांगर टोली, लोदाम से पकड़ा गया।
शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण
थाना आस्ता क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले देवधर राम (21) पर 17 वर्षीय नाबालिग से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर फरार होने का आरोप है। पीड़िता के गर्भवती होने पर परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि वह दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में मजदूरी कर रहा है। विशेष टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लाया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आर्म्स एक्ट का आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना दुलदुला अंतर्गत वर्ष 2021 में आरोपी समीर साह (27), निवासी साईं टांगर टोली ने लोहे की गड़ासे से राहगीरों को धमकाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, परंतु जमानत पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया था। न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने गांव लौटा है, जिस पर घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार किया गया।
इस मामले की कार्यवाही व फरार स्थाई वारंटी समीर साह की गिरफ्तारी में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे थाना प्रभारी लोदाम, थाना दुलदुला से सहायक उप निरीक्षक समुदान टोप्पो, आरक्षक इंद्रजीत राम, अल्बर्ट कुजूर व नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत दुष्कर्म के मामले में फरार एक आरोपी को दिल्ली से हिरासत में लेकर लाया गया है, व एक स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है,ऑपरेशन अंकुश के तहत और भी लंबे समय से फरार आरोपियों को चिन्हित कर, उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा