

सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार तहसील प्रतापपुर अंतर्गत अवैध धान परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 ईएफ 6082 को 75 बोरी धान लोड अवस्था में जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के समय वाहन चालक एवं मालिक मौके से फरार हो गए। जप्त वाहन एवं धान को आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के माध्यम से थाना प्रतापपुर के सुपुर्द किया गया है।इसके साथ ही ग्राम पार्वतीपुर तहसील प्रेमनगर मे कृषक बसंत लाल साहू के घर व दुकान पर राजस्व विभाग व खाद्य विभाग द्वारा अवैध धान के शिकायत के आधार पर जांच किया गया, मौके पर लगभग 624 बोरा धान( 249 क्विंटल धान) पाया गया, कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। उक्त दोनों प्रकरण पर मंडी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।






















