प्रिंस सोनी,लखनपुर। पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवालके मंत्री बनने के उपरांत सरगुजा प्रथम आगमन पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक मंत्री का अभिनंदन किया।

स्वागत का शुभारंभ  सरगुजा बॉर्डर तारा से शुरू हुआ, जहां ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के बीच माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उदयपुर, नवापारा चौक और कुंवरपुर चौक में भी मंत्री का जोरदार अभिनंदन हुआ।

उल्लेखनीय है कि ग्राम कुंवरपुर  से ही मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी, जब वर्ष 2002 से 2005 तक वे ग्राम पंचायत में उपसरपंच रहे।ग्रामवासियों, सरपंच, सचिव और जनप्रतिनिधियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।

लखनपुर में एपीजे अब्दुल कलाम चौक  से मंत्री पैदल चलकर अपने निवास पहुंचे और मार्ग में उपस्थित जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया।इस दौरान मंत्री राजेश अग्रवाल का स्वागत राजेंद्र जसवाल के घर के पास लड्डुओं से तौलकर किया गया। इसके उपरांत वे मां करवा चौथ स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर वे अंबिकापुर रवाना हुए।

इसी क्रम में लखनपुर जनपद क्षेत्र के लहपटरा में भी उनका ढोल-नगाड़ों और लड्डुओं से तौलकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, ग्रामीणजन तथा प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!