अंबिकापुर/लखनपुर (प्रिंस सोनी)। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में धान की नर्सरी का दौर तेजी से चल रहा है और किसान बीज खरीदने में जुटे हैं। इसी बीच ग्राम पंचायत बंधा के एक किसान द्वारा पान कंपनी के बीज में अंकुरण कम होने की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम सक्रिय हुई। जिला कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई।

कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी विनायक पांडेय, बीज निरीक्षक एम्परोस टोप्पो, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हरित सिंह और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कमल सिंह पोर्ते ने किसान के खेत में जाकर बीज की नर्सरी का निरीक्षण किया। टीम को मौके पर बीज में अंकुरण अपेक्षाकृत कम मिला।इसके बाद टीम ने शाम करीब 7 बजे लखनपुर में स्थित कुछ बीज दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान यह जांचा गया कि किस दुकान में किस कंपनी के बीज बिक रहे हैं और क्या उनके पास वैध लाइसेंस हैं। मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र के संचालक व पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष जवाहर साहू ने जांच टीम को सभी बीज कंपनियों के वैध लाइसेंस प्रस्तुत किए और बताया कि वे किसानों को भरोसेमंद व प्रमाणित बीज ही बेचते हैं।सभी बीजों की वैधता की जांच के बाद फिलहाल सभी बीज सही पाए गए, लेकिन जब तक पान कंपनी के बीज की गुणवत्ता की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक उसकी बिक्री पर अस्थायी रोकलगा दी गई है।

अनुविभागीय कृषि अधिकारी ने बताया कि जांच प्रक्रिया अब भी जारी है। आगामी दिनों में पुनः सभी बीज दुकानों का गहन निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसानों को ठगी से बचाया जा सके और गुणवत्तापूर्ण बीज ही खेतों तक पहुंचे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!