

बलरामपुर/राजपुर। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बलरामपुर जिले के राजपुर सोनार समाज के बहनों ने पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह एवं पुलिसकर्मियों से सौजन्य भेंट की और उन्हें रक्षा-सूत्र बांधकर उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखद जीवन की मंगलकामना की।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने सोनी समाज के बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है। उन्होंने कहा कि रक्षा-सूत्र में निहित शुभकामनाएं उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित होने की प्रेरणा देती हैं। इस दौरान सोनी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी सहित सोनी समाज के पदाधिकारी, सोनी समाज के बहने, पुलिसकर्मी मौजूद थे।






















