इंडियन आर्मी जिंदाबाद, जय जवान – जय किसान के नारों के साथ भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया

बलरामपुर।बलरामपुर जिले राजपुर गांधी चौक पर “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ”, पत्रकारगण, भाजपाई, कांग्रेसी व स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगों ने जश्न मनाया। लोगों ने पटाखे फोड़े, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

“छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ”, पत्रकारगण, भाजपाई, कांग्रेसी व स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़कर और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ”, पत्रकारगण, भाजपाई, कांग्रेसी व स्थानीय लोगों  ने कहा कि यह कार्रवाई उन आतंकियों के खिलाफ की गई है जिन्होंने भारतीय परिवारों को निशाना बनाया था। उन्होंने सेना के इस कदम की सराहना की और कहा कि वे भारतीय सेना की इस कार्रवाई से बेहद खुश हैं।

इस दौरान छ.ग. पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, जिला प्रवक्ता विश्वास कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े, उमेश सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, दीपक मित्तल, संतोष तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज अग्रवाल, सुरेश सोनी, राजेश पांडेय टिल्लू, राहुल गुप्ता, अरुण सोनी, अरविंद अम्बष्ठ, राजू जायसवाल, विभु जायसवाल, अमित अग्रवाल सहित गणमान्य देशभक्त उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!