

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़े खुलासे के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कैलास सोनवानी ने पत्नी के साथ चरित्र शंका और आपसी रंजिश के चलते 26 वर्षीय शंकर यादव की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसे मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार घटना 24 मार्च 2023 की रात की है जब मृतक शंकर यादव, निवासी मखौली, अपने घर में बिना दरवाजे वाले कमरे में सो रहा था। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे, जहां वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा मिला। सिर पर किसी कठोर वस्तु से हमला किया गया था। तत्काल उसे जिला अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां से गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में उसकी मौत हो गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शंकर की मौत सिर में गहरी चोट के कारण होना बताया गया। घटना की प्रारंभिक मर्ग रिपोर्ट थाना मौदहापारा, रायपुर में दर्ज की गई थी। बाद में क्षेत्राधिकार के आधार पर जांच दरिमा थाना को सौंपी गई। जांच में यह सामने आया कि घटना के समय कैलास सोनवानी एवं एक अन्य व्यक्ति को मृतक के घर के आसपास देखा गया था।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कैलास सोनवानी, शंकर यादव पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक करता था। उसने पूर्व में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कैलास सोनवानी, निवासी ग्राम शिवपुर, थाना लखनपुर, को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस सफलता में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरतलाल साहू व उनकी टीम आरक्षक अकलेश यादव, टिकेश्वर सिंह, गोविन्द टोप्पो, अशोक कुजूर और नमीष सिंह की अहम भूमिका रही।






















