

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को राजधानी रायपुर में व्यस्त दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सुबह से लेकर शाम तक कई धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम विष्णुदेव साय रायपुर दौरा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित रहेगा।
सुबह के कार्यक्रम
सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री किसान गृह, रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 10:00 बजे वे पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और 10:30 बजे विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 11:00 बजे पुनः पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा का कार्यक्रम होगा।
मध्याह्न के कार्यक्रम
11:45 बजे सीएम होटल बेबीलॉन में जियो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अधिष्ठापन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे वे श्री गुरु गोविंद सिंह शैक्षणिक, चिकित्सा एवं सामाजिक परिसर रायपुर के आयोजन में मौजूद रहेंगे। इसके बाद 12:00 से 1:30 बजे तक एम्स रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सालय में आयोजित AROCON–2025 में मुख्य अतिथि रहेंगे।
दोपहर और शाम के कार्यक्रम
1:50 बजे मुख्यमंत्री किसान गृह लौटेंगे और 2:00 बजे प्रेस क्लब रायपुर में स्वर्गीय देवचरण सिंह स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 2:55 बजे वे रायपुरा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3:30 बजे पुनः किसान गृह लौटेंगे और दौरे का समापन करेंगे।






















