
जशपुर: जशपुर जिले से के थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम तेलाईन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विवेकानंद साय (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2025 को युवती खाता केवाईसी के लिए बैंक गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजन जब उसकी खोजबीन में निकले, तो 16 जनवरी को उसका शव गांव के ही एक खेत में मिला। मृतिका के मुंह से झाग निकल रहा था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की।बिसरा रिपोर्ट में सामने आया कि युवती ने ऑर्गेनो फास्फोरस नामक कीटनाशक का सेवन किया था। जांच में यह भी सामने आया कि मृतिका विवेकानंद साय से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन आरोपी द्वारा जातिगत भिन्नता के कारण शादी से इनकार कर दिया गया। कथित तौर पर उसने युवती से कहा – तेरे से शादी नहीं करूंगा, जाओ जो करना है कर लो, मरना है तो मर जाओ।” इस बात से आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर लीआरोपी विवेकानंद साय उर्फ विवेक के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत अपराध दर्ज कर 4 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक जयप्रताप एक्का, भागेश्वर साय और गुनेश्वर साय की अहम भूमिका रही।