रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए 22 जुलाई 2025 को प्रदेशभर में चक्का-जाम आंदोलन का ऐलान किया है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास बताया है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सकलनारायण कामदार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, यह आंदोलन 22 जुलाई मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों पर शांतिपूर्ण चक्का-जाम किया जाएगा। हालांकि, एम्बुलेंस और स्कूल बसों को इससे मुक्त रखा गया है ताकि जनता को आवश्यक सेवाओं में कोई असुविधा न हो।

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ईडी जैसी एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों को डराने-धमकाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों के खिलाफ की गई लगातार कार्रवाइयों को इसी रणनीति का हिस्सा बताया गया है।

इस आंदोलन में कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित मोर्चा संगठनों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। साथ ही विधायकों, सांसदों, पूर्व जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी नेतृत्व करने को कहा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!