अम्बिकापुर: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक पूर्ण होने के अवसर पर सरगुजा जिले की सभी 439 ग्राम पंचायतों में प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। योग कार्यक्रमों को ग्रामवासियों से जोड़ने की दिशा में इस वर्ष योग को प्राकृतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकारों से जोड़ा गया है।

जिला प्रशासन के अनुसार, अमृत सरोवर स्थलों, शालाओं के मैदानों, सामुदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों के समीप योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामवासियों, स्कूल के बच्चों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, सरपंचों और प्रकृति प्रेमियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान “हरित संकल्प” के तहत जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” मुहिम के तहत सभी स्थलों पर पौधारोपण भी किया जाएगा, जिससे योग दिवस को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए जनसामान्य को जागरूक किया जा सके।

इसके अतिरिक्त श्रमदान के माध्यम से अमृत सरोवर के आस-पास की सफाई एवं सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जल, प्रकृति और अध्यात्म से जुड़ी लोककथाओं एवं प्रेरक प्रसंगों पर संवाद स्थापित किया जाएगा।

इस संबंध में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विनय कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और समुदाय आधारित संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!