बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर के  जनपद पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई।

समारोह में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लगभग 300 वरिष्ठ नागरिक और वृद्धाश्रम के वृद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियांे द्वारा सभी वृद्धजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का अनुभव और आशिर्वाद हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं। आज उन्हें हम सम्मान और स्नेह देने के साथ-साथ उनकी देखभाल और साथ रहने का संकल्प लें। उनका सुख और स्वास्थ्य ही हमारे समाज की प्रगति और परिवार की खुशहाली का आधार है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन दिवस सिर्फ एक दिन मनाने के लिए नहीं है, लेकिन हमें यह याद दिलाता है कि हर समय बजुर्गों के प्रति सम्मान और प्रेम बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श भी प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष बलरामपुर  सुमित्रा चेरवा, जनपद सीईओ  दीपराज कांत, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!