
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में पिता की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी अशोक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वेल्डिंग मशीन तोड़े जाने की बात से नाराज़ होकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार यह मामला 7 फरवरी 2025 का है, जब लुंड्रा पुलिस को ग्राम जामडीह में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली। मृतक की पहचान हरिहर चौहान के रूप में हुई, जिसे उसके बड़े बेटे अशोक चौहान ने डंडा, लोहे की पाइप, टांगी और टुटे हुए बैट से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटनास्थल से सभी हथियार बरामद किए गए थे।पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे अशुतोष चौहान से पूछताछ की, जिसने बताया कि आरोपी अशोक ने खुद फोन कर हत्या की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।अशोक चौहान घटना के बाद से फरार था। उसकी तलाश लगातार जारी थी। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर लौटा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए लुंड्रा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और हत्या में प्रयुक्त हथियारों को घटनास्थल पर ही छोड़ देने की बात कही।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में लुंड्रा थाना के सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू सहित पुलिस टीम के आरक्षक वीरेंद्र खलखो, बाल्केश्वर राम, सतीश कुमार, बहाल राम, निरंजन बड़ा व शिवप्रसाद खलखो की अहम भूमिका रही।