

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना सीतापुर पुलिस ने शराब पीने के विवाद में हुए हत्या के मामले में आरोपी ठाकुर राम आत्मज खिरू राम मरावी (48)को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना 02 अक्टूबर 2025 की है, जब नवाखानी के त्यौहार के दौरान ओम प्रकाश मरावी के घर पर बहस के चलते मारपीट हुई।
जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना मरावी शराब मांगने पर आरोपी ठाकुर राम द्वारा मना किए जाने से नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। आवेशित आरोपी ने लकड़ी के फाड़ी से मृतक के सिर पर हमला किया। गंभीर चोट लगने के कारण मुन्ना को जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी तथा घटना के समय पहना गया टीशर्ट जप्त किया। आरोपी ने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया।इस गंभीर अपराध के प्रकरण में थाना सीतापुर ने अपराध क्रमांक 391/25 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 109(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है। मर्ग डायरी प्राप्त होने के पश्चात हत्या से संबंधित धाराएँ भी जोड़ी जाएँगी।
इस दौरान थाना प्रभारी गौरव पांडेय, उप निरीक्षक रघुनाथ राम भगत, आरक्षक धन्यकेश्वर यादव, राकेश यादव, कृष्णा खेस ने पूरे मामले की सक्रियता से जांच और कार्रवाई की।






















