
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी से दुखद खबर सामने आई है जहाँ पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक समर्पित अधिकारी की मौत हो गई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री ओमार अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया (एक्स)) पर साझा की।
उन्होंने बताया कि मृत अधिकारी राज कुमार थप्पा, जो कि राजौरी जिले के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर थे, कल तक डिप्टी सीएम के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और ओमार अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे।
आज सुबह उनके आवास को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में निशाना बनाया गया, जिसमें उनकी दुखद मृत्यु हो गई। ओमार अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए लिखा कि उनके पास इस दुखद क्षति को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”