बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम डूमरखी नवापारा में दो अवयस्क बालिकाओं के साथ अश्लील बातें करने और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत प्रार्थी ने 14 जुलाई को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम डूमरखी निवासी आरोपी रामनरेश के द्वारा उनकी दो नाबालिक लडकियों  के साथ हाथ पकडकर अश्लील बात करते हुए छेडछाड किया गया है। नाबालिक लड़कियों की उम्र 11 व 8 वर्ष है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 99/2025 धारा 78(2), 79 बीएनएस, 10,12 पॉस्को एक्ट पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।अपराध पंजीबद्ध होने पर पुलिस ने आरोपी रामनरेश नागेसिया पिता फागू राम (53 वर्ष) निवासी ग्राम डुमरखी नवापारा को प्रकरण दर्ज होने के 01 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायालय पॉक्सो एक्ट रामानुजगंज के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!