अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला। ग्राम पंचायत टीरंग के कोरकोटपारा निवासी ढेचका पिता. रनसाय (65) की मौत हाथी के हमले में हो गई। यह घटना 16 अगस्त की रात लगभग 10:15 बजे कनिझरिया कोरकोटपारा टिरंग पी-2648 के पास जंगल में हुई।

जानकारी के अनुसार हाथी लुंड्रा रेंज से अमापानी, खोखरो बहेरा, बिरनी तालाब, टूथपारा मार्ग होते हुए घटना स्थल तक पहुंचा और वहां हमला कर वृद्ध की जान ले ली। इसके बाद हाथी कसापानी होकर बगीचा रेंज की ओर बढ़ गया।मृतक के परिवार में पत्नी (60 वर्ष) और एक पुत्र (42 वर्ष) है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को तत्काल 25,000 की सहायता राशि प्रदान की।

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान भाजपा मंडल बतौली अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, रज्जु राम, पूनम गुप्ता, गणेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सरपंच मनोज, वन विभाग एसडीओ, थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!