राज्योत्सव में विभागीय प्रदर्शनी में दिखेंगी उपलब्धियों की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग होगी प्रस्तुति

अम्बिकापुर:  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 2 से 4 नवम्बर 2025 तक अंबिकापुर के काला केंद्र मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर  सुनील नायक ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, स्टॉलों की सजावट और दर्शक दीर्घा की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं।

जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है। यह अवसर प्रदेश की लोककला, संस्कृति, परंपरा और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ कार्य करें, जिससे कार्यक्रम आकर्षक और सुव्यवस्थित रूप में संपन्न हो।

अपर कलेक्टर  सुनील नायक ने बताया कि तीन दिवसीय राज्योत्सव के दौरान विभागीय प्रदर्शनियां, स्व-सहायता समूहों के स्टॉल, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  अमृत लाल ध्रुव, एसडीएम  फागेश सिन्हा, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!