कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ का किया शुभारंभ

सूरजपुर: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ का आयोजन किया गया। यह दौड पुराना रेस्ट हाउस, जिला कोर्ट के सामने से प्रारंभ होकर स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुई। दौड़ में अधिकारी, कर्मचारी के साथ स्कूली बच्चे व आम नागरिको ने बड़े उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया।

इस दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ के माध्यम से कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों को देश भक्ति, एकता, अखंडता साथ ही समाज में शांति व सद्भावना बनाए रखने तथा देश के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने व एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस दौड़ के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों के साथ एकता दिवस की शपथ भी ली गई।

आयोजन में जनपद अध्यक्ष  स्वाति सिंह, मुरली मनोहर सोनी,  शशीकांत गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र पाटले, एसडीएम  शिवानी जायसवाल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी  शरदेन्दु कुमार शुक्ल व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!