Aadhar Card Update: आज के समय में किसी भी कार्य के लिए आधार कार्ड का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाना हो या फिर बैंक से लोन लेना हो। हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। जो की छोटे से लेकर बड़े आदमी तक के लिए उसका पहचान पत्र है। वहीं इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां आधार कार्ड नया बनवाना हो या उसमें कुछ अपडेट करवाना हो सब जिले के नजदीकी स्कूल में होगा।

दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला किया है जिसके तहत अब स्कूलों में ही छात्रों के आधार कार्ड अपडेट होंगे और कार्ड भी बनाएं जाएंगे। ये फैसला मध्य प्रदेश की सरकार ने किया है। स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केंद्र ने यूआईडीएआई से समन्वय किया है कि, कल यानी 18 अगस्त से ही जिले के स्कूलों में आधारा कार्ड का काम शुरू किया जाएगा।

 बता दें कि, अभियान का पहला चरण मध्यप्रदेश के 40 जिलों में एक साथ शुरू होगा। इसके तहत सरकारी स्कूलों में शिविर लगाएं जाएंगे। करीब 2 महीने तक ये अभियान चलेगा। इस अभियान का उद्देशय बच्चों को परीक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और डीबीटी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। साथ ही बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाया जाएगा, जिसमें उनके अंगुलियों के निशान, आइस स्कैन और फोटो अपडेट किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!