जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशे के कारोबारियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन आघात ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। चौकी कोतबा क्षेत्र के ग्राम जाम झोर निवासी कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को सक्षम अधिकारी एवं SAFEMA कोर्ट, मुंबई के आदेश पर जप्त कर फ्रीज कराया गया है।

जशपुर पुलिस ने बताया कि चौकी कोतबा क्षेत्र के ग्राम जाम झोर निवासी रोहित यादव के मकान, एक मारुति स्विफ्ट कार, चार मोटर साइकल और एक स्कूटी सहित कुल 50,64,653 रुपये मूल्य की संपत्ति को SAFEMA (Swaptik Aushadhi evam Manah Prabhavi Padarth Adhiniyam) कोर्ट, मुंबई के आदेश पर फ्रीज कराया गया है। यह सरगुजा रेंज में पुलिस द्वारा इस तरह की दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले मार्च 2025 में कुख्यात तस्कर हीराधर यादव की 1,38,82,134 रुपये मूल्य की संपत्ति को भी फ्रिज किया गया था।एसएसपी जशपुर ने कहा कि यह कठोर कार्रवाई गांजा तस्करी करने वाले अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अवैध कमाई उनके लिए सुरक्षित नहीं रहेगी। पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है और अवैध संपत्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ज्ञातव्य है कि रोहित यादव लंबे समय से गांजा तस्करी में शामिल रहा है। 2013, 2017 और 2023 में उसे बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। 6 नवंबर 2021 को चौकी कोतबा पुलिस ने उसके कब्जे से 20.570 किलो गांजा जब्त किया था। इसके बावजूद वह लगातार तस्करी करता रहा और अवैध संपत्ति अर्जित करता रहा।

एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल की टीम ने रोहित यादव और उनके परिवार की संपत्तियों, मकानों, वाहनों और बैंक खातों की जांच कर कुल संपत्ति 50 लाख रुपये से अधिक होने की पुष्टि की। SAFEMA कोर्ट ने तस्कर को दो बार अपनी दलील रखने का मौका दिया, लेकिन वह असमर्थ रहा। इसके बाद कोर्ट ने संपत्ति को जप्त करने का अंतरिम आदेश जारी किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में अब तक दो कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव व हीराधर यादव की संपत्ति को SAFEMA कोर्ट के माध्यम से फ्रिज कराया गया है,दोनो ही प्रकरणों में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल ने अत्यंत प्रोफेशनलिज्म का परिचय देते हुए, अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कुछ और गांजा तस्कर भी जशपुर पुलिस के निशाने पर हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!