

जशपुर: पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी में लिप्त व लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी महताब खान पिता अब्दुल रजाक (22), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना लोदाम, सिटी कोतवाली जशपुर और नारायणपुर में गौ तस्करी के गंभीर अपराध दर्ज हैं। उस पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत कई मामले पंजीबद्ध हैं।
पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को लोदाम थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन से 11 गौ वंशों को बरामद किया गया था। वाहन में सवार आरोपी पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर फरार हो गए थे। वहीं,23 दिसंबर 2024 को सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक से 14 जीवित और 6 मृत गौ वंश मिले थे। उस समय भी आरोपी मौके से भाग निकले थे। इन दोनों मामलों में महताब खान फरार था और न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर लोदाम पुलिस ने आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराध स्वीकारने और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर को पकड़ा है, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, लोदाम व नारायणपुर में दर्ज गौ तस्करी के मामले में पुलिस को काफी दिनों से कुख्यात गौ तस्कर महताब खान की तलाश थी , आखिर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, गौ तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा






















