कोरिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने सख्त रुख अपनाते हुए नव आरक्षक अमित कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अमित कुमार को 30 अप्रैल 2024 को अनुकंपा नियुक्ति पर नव आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त किया गया था और उन्हें 4 नवंबर 2024 से रायपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 75वें सत्र के बुनियादी प्रशिक्षण हेतु भेजा गया था।

प्रशिक्षण के दौरान अमित कुमार 23 दिसंबर 2024 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हो गए। पुलिस विभाग की ओर से उन्हें कई बार नोटिस जारी कर प्रशिक्षण में हाजिर होने का अवसर दिया गया, किंतु उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान वे कुल 269 दिनों तक अनुपस्थित रहे।इसी बीच, अमित कुमार के विरुद्ध थाना उदयपुर (जिला सरगुजा) में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुआ है। उन पर अपराध क्रमांक 87/2025 धारा 296, 351, 115 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। प्रारंभिक जांच उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू द्वारा की गई, जिसमें पाया गया कि प्रशिक्षण काल में अनुपस्थित रहते हुए वे गांव में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे।

पुलिस विभाग ने इसे सेवा अनुशासन के विपरीत मानते हुए और छत्तीसगढ़ पुलिस मैनुअल के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए 17 सितंबर 2025 से अमित कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया। साथ ही उनकी अनुपस्थिति की अवधि को “काम नहीं, वेतन नहीं” के सिद्धांत पर निराकृत किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!