मध्य प्रदेश : को सड़क विकास के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। MP Road Projects के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार, 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम में वे करीब 4400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरे को राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इन MP Road Projects से प्रदेश में सड़क नेटवर्क को नया आयाम मिलेगा। बेहतर सड़कों से क्षेत्रीय विकास, औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार, आवागमन में सुगमता और आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दी जाएगी। भोपाल–विदिशा खंड का 42 किमी लंबा 4-लेन चौड़ीकरण 1041 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं, विदिशा–ग्यारसपुर (29 किमी) और ग्यारसपुर–राहतगढ़ (36 किमी) खंड को भी 4-लेन में बदला जाएगा। राहतगढ़–बेरखेड़ी मार्ग के 10 किमी हिस्से का चौड़ीकरण 731 करोड़ रुपये में होगा।

इसके अलावा सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) का 20.2 किमी लंबा 4-लेन निर्माण 688 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। भोपाल–ब्यावरा खंड पर 5 अंडरपास बनाए जाएंगे, जिन पर 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कार्यक्रम में कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अब्दुल्लागंज–इटारसी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण (12 किमी, 418 करोड़) और देहगांव–बम्होरी मार्ग (27 किमी, 60 करोड़) शामिल हैं।

सड़क परियोजनाओं के साथ-साथ MP Road Projects के अंतर्गत तीन नए आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर भी विदिशा और सागर जिलों में स्थापित किए जाएंगे। ये केंद्र सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देंगे, जिससे सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!