रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र चित्रांश अग्रवाल ने इस सत्र का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज हासिल किया है। उन्हें अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी डॉक्यूसाइन ने वार्षिक 76 लाख रुपए का ऑफर दिया है।

चित्रांश को यह प्रतिष्ठित पीपीओ (Pre-Placement Offer) डॉक्यूसाइन में 26 मई से 1 अगस्त 2024 तक चलने वाली 2.5 महीने की ऑफ-कैंपस इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद मिला। डॉक्यूसाइन इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर और इंटेलिजेंट एग्रीमेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी है और इसके 1.7 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें फॉर्च्यून 500 की 95% कंपनियां शामिल हैं।

चित्रांश ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन, दोहरे फोकस वाली तैयारी और सीनियर्स के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने लीटकोड, कोडफोर्सेस, और कोडसेफ पर प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग का अभ्यास किया। इसके अलावा, ओएस, ओओपी, डीबीएमएस और कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसे कोर विषयों में महारत हासिल करना भी उनके सफलता का महत्वपूर्ण कारण रहा।

ईई मेन्स में अच्छी रैंक के बाद एनआईटी रायपुर में दाखिला लेने वाले चित्रांश ने अपने माता-पिता और सीनियर्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि असफलताएं जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन लगातार प्रयास और सही मार्गदर्शन से सफलता हासिल की जा सकती है। हैकाथॉन में भाग लेना भी उनके अनुभव और कौशल को निखारने में सहायक रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!