सूरजपुर। सूरजपुर जिले के डेडरी सलका और कोरिया गांव के लगभग नौ ग्रामीण जंगली मशरूम खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जंगल से एकत्र किए गए मशरूम को सब्जी बनाकर खाया था। कुछ ही समय बाद उल्टी-दस्त, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण दिखने लगे। परिजन तत्काल सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग के लक्षण स्पष्ट हैं और सभी मरीजों का उपचार चल रहा है।

गौरतलब है कि मानसून के दौरान जंगलों में अनेक प्रकार के जहरीले मशरूम उगते हैं, जो दिखने में सामान्य लगते हैं लेकिन अत्यंत घातक हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बिना पहचान वाले जंगली मशरूम खाने से परहेज करने की अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!