बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के कर्रा ग्राम में शासकीय महाविद्यालय राजपुर के एनएसएस इकाई के द्वारा आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक परिचर्चा सत्र में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) के माध्यम से हाल ही में DSP पद पर चयनित हुईं  मंजू सिंह सांडिल्य का विशेष आगमन हुआ। स्वयंसेवकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में DSP मंजू सिंह ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर लगन के साथ इस सफलता को हासिल किया। उन्होंने अध्ययन पद्धति, समय प्रबंधन और परीक्षा तैयारी से जुड़ी अहम बातें साझा कीं।इस दौरान उपस्थित युवाओं और ग्रामीणों ने उनसे कई सवाल पूछे जैसे DSP बनने के लिए कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं?उन्होंने प्रतिदिन कितने घंटे अध्ययन किया?उन्होंने PSC परीक्षा कितनी बार दी?सभी प्रश्नों के जवाब DSP मंजू सिंह ने सरल और प्रेरक तरीके से देते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करना चाहिए ताकि वे अपने गांव, परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम में ग्राम कर्रा की सरपंच जयन्ती कुजूर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीतन राम पैकरा, नगर निगम अंबिकापुर के स्पोर्ट्स कोच ललित किशोर, पारा पंच  सविता, प्राथमिक शाला कर्रा के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!