

बलरामपुर।जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने नववर्ष के अवसर पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष नई उम्मीदों, संकल्पों और संभावनाओं का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर जिले को और अधिक सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं समृद्ध बनाने का संकल्प लें।
कलेक्टर ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन, सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा मदिरापान से दूर रहकर सुरक्षित वातावरण में नववर्ष मनाने की अपील की। विद्यार्थियों से मन लगाकर अध्ययन करने, अधिकारियों-कर्मचारियों से नई ऊर्जा के साथ दायित्व निर्वहन तथा नागरिकों से एकता और सहभागिता के साथ जिले के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।






















