

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास कार्यों ने अभूतपूर्व गति पकड़ ली है। खासकर जशपुर सड़क विकास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है, जिससे जिले की तस्वीर तेजी से बदल रही है और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण को जिले की आर्थिक जीवनरेखा माना जाता है, और सरकार इस दिशा में लगातार निवेश कर रही है।
पिछले दो वर्षों में जशपुर जिले में 914.94 करोड़ रुपये की लागत से कुल 603 सड़कों को स्वीकृति मिली है। इसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 18.26 करोड़ रुपये की लागत से 6 नई सड़कों के निर्माण को प्रशासकीय मंजूरी दी गई है। इनमें भट्ठा से सरगुजा सीमा तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क, बांसटोली से पण्डुटोली तक 4.42 किलोमीटर मार्ग, दुर्गापारा से फरसापानी मैनी तक 2.52 किलोमीटर सड़क पुल-पुलियों सहित, सरडीह से पतरापारा तक 2.34 किलोमीटर मार्ग, जरूड़ाड से टटकेला तक 1.75 किलोमीटर सड़क और बांसाटोली से अकरीकोना तक 2.50 किलोमीटर लंबा मार्ग शामिल है।
इन परियोजनाओं से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्कूल, अस्पताल, बाजार और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। अच्छी सड़कें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में भी सकारात्मक असर डालती हैं। शोध बताते हैं कि बेहतर सड़क संपर्क से स्कूल ड्रॉपआउट कम होते हैं और किसानों को फसल का बेहतर मूल्य मिलता है।
जशपुर सड़क विकास से जिले के नागरिकों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। लोग इन विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि यह बुनियादी ढांचा जिले को समृद्धि की नई दिशा दे रहा है।






















