Oplus_131072

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर गेउर हरीतिमा नर्सरी में बुधवार को वन विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत किसानों को वाणिज्यिक पेड़ों के रोपण के लिए विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी।


योजना में सागौन, बांस, गम्हार और क्लोनल नीलगिरी जैसे व्यावसायिक महत्व के पौधों का रोपण किया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम पर क्षेत्रीय विधायिका उदेश्वरी पैकरा, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। वही नगर पंचायत के सेमरा-बकसपुर बाड़ी में वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने पहुंचकर किसानों, वन विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।



वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने कहा कि सरकार पांच एकड़ तक की भूमि पर 100% और इससे अधिक भूमि पर 50% तक का अनुदान देगी। किसानों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। अनुदान की राशि सीधे खाते में आएगी। वन विभाग की देखरेख में संचालित इस योजना में सभी भूमि स्वामी, सरकारी संस्थाएं, पंचायतें और निजी शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं। अनुदान की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
क्षेत्रीय विधायिका उदेश्वरी पैकरा ने कहा कि “किसान वृक्ष मित्र योजना का मतलब है किसानों के पास मौजूद पेड़-पौधों की संपत्ति। यह योजना किसानों को उनकी निजी भूमि पर व्यावसायिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे उनकी आय बढ़े और पर्यावरण को भी लाभ हो।

उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव ने कहा कि “किसान वृक्ष मित्र योजना” एक व्यापक अवधारणा है जिसमें किसानों के पास मौजूद पेड़-पौधे, जंगल, और वाणिज्यिक वृक्षारोपण शामिल हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की “किसान वृक्ष मित्र योजना” एक ऐसी पहल है जो किसानों को उनकी निजी भूमि पर व्यावसायिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू ने कहा कि वृक्षारोपण से किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकती है, जैसे कि लकड़ी, फल, या अन्य वन उपज से, वृक्षारोपण से पर्यावरण को कई लाभ होते हैं, जैसे कि कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण, मिट्टी का संरक्षण, और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करना
इस दौरान बलरामपुर उप मंडलाधिकारी संतोष पांडेय, वाड्रफनगर उप मंडलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा, बलरामपुर वन मंडल के समस्त रेंजर, डिप्टी रेंजर, भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, किसान सहित वन विभाग के स्टाफगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!