

अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक छह दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवप्रवेशी छात्राओं को विभिन्न कलात्मक और बौद्धिक विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ने हेतु मंच उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में नृत्य, भाषण, कविता पाठ जैसी कई विधाओं में प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजन और संचालन की जिम्मेदारी कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा निभाई गई।
कॉलेज परिवार ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया। छात्राओं ने भी इसे आत्मविश्वास और आत्म-प्रेरणा बढ़ाने वाला अनुभव बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उत्सवमय वातावरण बना रहा और सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।






















