
अंबिकापुर: सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी RCM से जुड़े एक सरकारी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। लुड्रा क्षेत्र के लमगांव स्कूल में पदस्थ शिक्षक अहमद अली के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
अहमद अली RCM नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में प्रदेश स्तर पर प्लेटिनम लेवल के सदस्य हैं। शिक्षक रहते हुए व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होना सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन माना जाता है। शिकायत की जांच के बाद संभागीय संयुक्त संचालक ने अहमद अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अहमद अली लंबे समय से स्कूल के कार्यों के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए निजी व्यवसाय में लिप्त थे। नौकरी के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग के कई अन्य सरकारी कर्मचारियों के भी विभिन्न नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से जुड़े होने की सूचनाएं मिल रही हैं। इस घटनाक्रम के बाद अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे सेवा शर्तों का पालन करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।