BMC Chunav 2026: महाराष्ट्र की राजनीति के धुरी रहे शरद पवार को नगर निगम चुनाव में बड़ा झटका लगते दिखाई दे रहा है. 2100 वार्डों में गिनती जारी है, जिसमें अब तक शरद पवार की पार्टी सिर्फ 34 वार्डों पर ही बढ़त बनाए हुए है. वहीं भतीजे अजित पवार की पार्टी शरद पवार से करीब 4 गुना ज्यादा वार्डों पर आगे चल रही है. अजित पवार के 127 वार्ड मेंबर बढ़त बनाए हुए हैं. नगर निगम चुनाव में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है.

अभी फाइनल रिजल्ट आने में कुछ समय बचा है लेकिन शरद पवार की पार्टी पिछड़ते ही दिखाई दे रही है, जो उनकी पार्टी और उनके लिए काफी निराशाजनक खबर है. कई तो ऐसे शहर हैं, जहां एनसीपी-एसपी का खाता भी नहीं खुला है. मुंबई नगर निगम की अगर बात की जाए तो यहां एनसीपी-एसपी सिर्फ 1 सीटों पर ही आगे चल रही है.

BMC चुनाव में NCP का सिर्फ 1 प्रत्याशी आगे
बीएमसी के 227 वार्ड में शरद पवार के उम्मीदवारों की करारी हार हुई है. सिर्फ 1 ही उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है. बता दें, शरद पवार की पार्टी का पुणें, नबी मुंबई, उल्हास नगर, बसई-विवार, नांदेड़, जालना, सोलापुर, नासिक, पनवेल, कोल्हापुर, अमरावती, चंद्रपुर, परभणीं, धुले, इचलकरंजी, जलगांव और कल्याण जैसे शहरों में खाता नहीं खुला.
हालांकि अभी फाइनल परिणाम सामने नहीं आया है. अभी वोटों की गिनती जारी है. लेकिन जिस प्रकार से अभी तक परिणाम सामने आए हैं. उसके अनुसार, एनसीपी-एसपी का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा.

भतीजे ने चाचा को पीछे छोड़ दिया
नगर निगम चुनाव में अजित पवार की पार्टी ने चाचा शरद पवार को काफी पीछे छोड़ दिया है. अजित पवार की पार्टी लगभग 5 गुना आगे चल रही है. इस बार नगर निगम चुनाव कांग्रेस और एनसीपी एसपी अलग-अलग लड़ रही हैं. चुनाव के पहले महाराष्ट्र की राजनीति के दो धुर विरोधी परिवार, ठाकरे परिवार भी एक साथ आकर चुनाव लड़े.
हालांकि ठाकरे परिवार का नगर निगम चुनाव में ठीक-ठाक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. फिलहाल, बहुमत का आकड़ा अभी काफी दूर है लेकिन ठाकरे परिवार ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी. वहीं एनसीपी-एसपी तो बहुमत से बहुत दूर निकल गई है, जिसे पान लगभग असंभव सा लग रहा है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!