
बलरामपुर/राजपुर।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के द्वारा पीएम जनमन के तहत ग्राम लाऊ में अटल चौक लाउ से गुण्डरीकोना तक लम्बाई 2.00 किमी.पक्की डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया था। जिसमें पुलिया के नजदीक ही सड़क किनारे खेतों में लगातार हो रही वर्षा से बीते रात में ही जल जमाव की वजह से सड़क का कटाव हो गया था जिसें विभाग के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में भरवा दिया जिससे कि आवागमन पूर्णता रूप शुरू हो गया।
वहीं सड़क के बीच से मिट्टी कटाव के बाद कई नागरिकों के द्वारा इसे सोशल मीडिया में ट्रोल करते हुए सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहें जबकि ठेकेदार को निर्मित सड़क का लगातार पांच वर्षों तक संधारण कार्य संपादित करना रहता हैं पीएम जनमन से बन रही सड़कों का समय-समय पर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ, राज्य गुणवत्ता समीक्षक, राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं गुणवत्ता जांच की जाती है, यह प्रक्रिया सड़क निर्माण प्रारंभ होने से लेकर सड़क निर्माण के पश्चात 05 वर्षों तक सतत् चलती रहती है वहीं सड़को के क्षतिग्रस्त संबंध में पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता जीएस सिदार ने बताया कि भारी वर्षा के कारण जहां पर सड़के व अन्य चीज क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें भी तात्कालिक रूप से वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मरम्मत कराया जा रहा हैं।
