सूरजपुर: जिला पंचायत सूरजपुर में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों में गंभीर लापरवाही उजागर होने पर दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल ग्राम पंचायत कल्याणपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 180 आवासों का लक्ष्य प्राप्त होने के बावजूद मात्र 28 आवास पूर्ण हुए हैं, जबकि 152 आवास अधूरे हैं। निरीक्षण एवं निर्माण कार्यों की प्रगति पर नजर नहीं रखने और समय पर कार्य पूर्ण नहीं कराने के आरोप में पंचायत सचिव रामकुमार सिंह को निलंबित किया गया है।इसी तरह ग्राम पंचायत बेलटिकरी एवं पौढ़ामें 210 आवासों का लक्ष्य होने के बावजूद केवल 70 आवास पूरे पाए गए। शेष 140 आवासों के कार्य में लापरवाही बरतने और योजनाओं की प्रगति प्रभावित करने के कारण पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा को भी निलंबित किया गया है।

दोनों अधिकारियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत सूरजपुर निर्धारित किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!