कोरिया:  जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर  चंदन  त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी एवं टीम द्वारा आज विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंचनपुर, कसरा, छिंदिया, अमहर और महोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंचनपुर एवं छिंदिया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पाए गए, जबकि कुछ संस्थाओं में कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अवैतनिक (बिना वेतन) आदेश जारी कर दिए हैं।

अधिकारियों ने निर्देशित किया कि सभी संस्थाएँ समय पर खोली जाएँ, राष्ट्रीय कार्यक्रमों का नियमित संपादन हो, सभी कार्यों की निर्धारित दिवस पर 100 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाए, सभी ऑनलाइन पोर्टल एंट्री समय पर की जाए।

निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं एवं 6 वर्ष से कम बच्चों को नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। टीम ने यह भी देखा कि जरूरतमंद लोगों, विशेषकर वृद्धजनों तक स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर पहुँच रही हैं या नहीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!