नई दिल्ली: देशभर में आज रविवार को NEET UG की परीक्षा का आयोजन किया जा जा रहा है। यह परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार 22.7 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा देश के 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में होगी। परीक्षा को ठीक से और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल (पूर्व अभ्यास) भी किया गया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया कि कुछ लोग परीक्षा से पहले छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी दावे किए कि वे पैसे लेकर अच्छे मार्क्स दिलवा सकते हैं। इस तरह की भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 165 से ज्यादा टेलीग्राम चैनल और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के साइबर अपराध विभाग (I4C) की मदद से की गई है।

राजकोट (गुजरात) में एक मामले में यह दावा किया गया था कि पैसे लेकर NEET में मार्क्स बढ़वाए जा सकते हैं। गुजरात सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई की। ओडिशा में भी पुलिस ने ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। NTA ने सभी छात्रों और उनके माता-पिता से कहा है कि वे किसी भी फर्जी एजेंट या संस्था की बातों में न आएं। परीक्षा या मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर कोई कुछ भी दावा करे तो उस पर भरोसा न करें। केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ही सही मानें।

NTA ने चेतावनी दी है कि जो कोई भी छात्र को धोखा देकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झूठा वादा करेगा, उसके खिलाफ “Public Examination (Unfair Means Prevention) Act” के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के तहत सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!