

बलरामपुर।प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस नीरज तिवारी ने कलेक्टर, एसपी और परिवहन विभाग को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अंबिकापुर से राजपुर, पस्ता होते हुए रामानुजगंज झारखंड जाने वाली यात्री बसें अपने परमिट में निर्धारित रूट से न जाकर अन्यत्र प्रतापपुर रोड से सेमरसोत होकर बलरामपुर जा रही हैं, जिससे परसा, ककना, बरियों, परसागुडी, राजपुर, बासेन, पस्ता, पाढ़ी जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर से बरियों, राजपुर, पस्ता आने वाले सवारियों को अम्बिकापुर में ही उतार दिया जाता है, जिससे उन्हें अपने गंतव्य की यात्रा के लिए परेशानी हो रही है, और इस स्थानों से रायपुर, बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को बसों का परिचालन नहीं होने के कारण अंबिकापुर तक जाकर बस पकड़ना पड़ता है। बलरामपुर से अंबिकापुर के लिए शाम होने के बाद किसी भी यात्री बस के निर्धारित परमिट रूट पर नहीं चलने से जनता को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री बसों के निर्धारित परमिट अनुरूप रूट पर चलाने की मांग की है।






















