

सूरजपुर: आगामी दिनों में पड़ने वाली शीतलहर के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा शीत ऋतु के दौरान विशेष तैयारियाँ सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एस जयवर्धन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) नई दिल्ली एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शीतलहर से जनसामान्य को सुरक्षित रखने हेतु जन-जागरूकता जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
शासन ने सभी संबंधित विभागों से कहा है किशीतलहर से बचाव संबंधी आवश्यक तैयारियाँ पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएं, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। प्रशासन द्वारा शीतलहर की स्थिति में वालनरेबल समूह वाले व्यक्तियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी सम्बन्धित विभागों को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।






















