

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। मनकेली और गंगालूर इलाके में चल रही मुठभेड़ों में अब तक 4 नक्सलियों को ढेर किया गया है। सुरक्षा बलों ने मौके से INSAS और SLR राइफलों सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
गंगालूर मुठभेड़ की ताज़ा जानकारी
शुक्रवार को गंगालूर इलाके में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं, शनिवार को जारी मुठभेड़ में एक और नक्सली ढेर हो गया। जवानों ने दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। रुक-रुक कर मुठभेड़ के दौरान इलाके में सुरक्षा बलों ने रणनीति से कार्रवाई की।
कांकेर में नक्सल स्मारक ध्वस्त
सुरक्षा बलों की कार्रवाई केवल बीजापुर तक सीमित नहीं रही। 13 सितंबर को कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के वाट्टेकल जंगल में बीएसएफ जवानों ने 14 फीट ऊंचे नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक पुलिस द्वारा मारे गए नक्सली नेता नागेश के सम्मान में बनाया गया था।
बरामदगी में हथियार और सामग्री शामिल
सर्च ऑपरेशन में न केवल माओवादियों के शव बरामद किए गए, बल्कि उनके कब्जे से दैनिक उपयोग की वस्तुएं, विस्फोटक सामग्री और भारी हथियार भी जब्त किए गए। सुरक्षा बलों का दावा है कि यह कार्रवाई नक्सलियों की गतिविधियों को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रखने में मदद करेगी।





















