
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कुएंकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार साप्ताहिक बाजार के समीप फुलपाड़ मार्ग पर नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। आगामी शहीदी सप्ताह के मद्देनजर नक्सलियों ने सड़क किनारे एक बैनर लगाकर न केवल अपने इरादे जाहिर किए, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती भी दी है।बैनर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का उल्लेख है। साथ ही नक्सली विचारधारा के संस्थापक चारु मजूमदार और मारे गए शीर्ष नक्सली नेता बसवराजू को श्रद्धांजलि देने की बात भी लिखी गई है।
गौरतलब है कि लंबे समय बाद कुआंकोंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने इस तरह से सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है और पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। शहीदी सप्ताह को देखते हुए जिलेभर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।