रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट से पता चला है कि, वे डेटा सुरक्षा के लिए प्रोटॉन मेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ईमेल सेवा स्विट्ज़रलैंड की कंपनी प्रोटॉन टेक्नोलॉजीज एजी द्वारा दी जाती है और इसकी गोपनीयता के लिए जानी जाती है।

बता दें कि, संपर्क के लिए नक्सलियों द्वारा दी गई ई मेल आईडी नहीं बल्कि एक सामान्य मेल सर्विस है। जो की गोपनीय डेटा संचार के लिए प्रसिद्ध प्रोटॉन मेल सर्विस का हिस्सा है। इससे पहले भी आतंकी संगठन ISIS द्वारा प्रोटॉन मेल के उपयोग की पुष्टि हो चुकी है।

 भारत में प्रोटॉन मेल की सेवा पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर की गई थी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि, वह प्रोटॉन मेल को भारत में ब्लॉक करे। यह आदेश एक महिला कर्मचारी को अश्लील और अपमानजनक ईमेल भेजने के मामले में आया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!