
बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में एक बार फिर माओवादियों की साजिश सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के आगे नाकाम हो गई। केरिपु 196वीं बटालियन की टीम ने उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकमेटला मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान दो बीयर बॉटल IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर सफलता पूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार केरिपु कैंप उसूर से निकली सुरक्षा टीम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग अभियान पर रवाना हुई थी। इसी दौरान टेकमेटला जाने वाले कच्चे रास्ते में जवानों ने संदिग्ध वस्तु देखकर तत्काल सतर्कता बरती। जांच में पाया गया कि यह 1.5 किलोग्राम विस्फोटक क्षमता वाले दो बीयर बॉटल IED हैं, जो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए थे।सुरक्षा टीम ने तत्काल केरिपु 196 बटालियन की बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम को बुलाया, जिन्होंने अत्यंत सावधानीपूर्वक विस्फोटकों को डिफ्यूज कर नष्ट कर दिया। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित बड़े हादसे को टाल दिया गया।सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से न केवल जानमाल की हानि टली, बल्कि नक्सलियों की कायराना हरकतों को भी करारा जवाब मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में गश्त और सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।