सूर्यगढा/  जमालपुर एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी और कजरा व पीरीबाजार थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर शीतता कोडासी गांव से नक्सली अनिल कोडा उर्फ अनिल मास्टर को दबोच लिया। गिरफ्तार नक्सली को पहले कजरा थाना लाया गया और फिर आगे की कार्रवाई के लिए जमुई जिले के खैरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

जमानत पर था, फिर भी फरार

जानकारी के अनुसार अनिल मास्टर कजरा थाना में दर्ज एक मामले में जमानत पर चल रहा था। लेकिन जमुई जिले के खैरा थाना कांड संख्या 203/21 में वह फरार था।

कई मामलों में नामजद

कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि नक्सली अनिल कोडा के खिलाफ कजरा थाना में भी दो मामले दर्ज हैं। इनमें कांड संख्या 33/10 और कांड संख्या 79/21 शामिल है। कांड संख्या 79/21 में उसे गिरफ्तार कर कजरा थाना लाया गया था। लेकिन परिजनों द्वारा रिकॉल दिखाए जाने के बाद स्पष्ट हुआ कि वह खैरा थाना के मामले में फरार है।

खैरा थाना को सौंपा गया

थानाध्यक्ष ने बताया कि अब उसे खैरा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है ताकि वहां दर्ज नक्सल मामले में कानूनी कार्रवाई हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!