बलरामपुर/राजपुर। शासकीय महाविद्यालय राजपुर में 24 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष कुमार यादव (सहायक प्राध्यापक) एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वयंसेवकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखों ने स्वागत उद्बोधन में सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एनएसएस की स्थापना, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री यादव ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचालन बलवंत कुमार यादव (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!