अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद वरिष्ठ प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलन कर ईश्वर को साक्षी मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने प्रार्थना गीत, लक्ष्य गीत, छत्तीसगढ़ी कर्मा नृत्य और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए एनएसएस की महत्ता, स्वयं सेवकों के योगदान और उनके कर्तव्यों को रेखांकित किया। रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित छात्राओं और अशैक्षणिक स्टाफ का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की एनएसएस अधिकारी  पुष्पा चौबे के संयोजन तथा प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में किया गया। छात्राओं की उत्साही भागीदारी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस अवसर को यादगार बना दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!