दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में नई FIR दर्ज की है। यह FIR 3 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई, जिसे ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट के साथ दिल्ली पुलिस को सौंपा था।

FIR में राहुल और सोनिया गांधी के अलावा छह और व्यक्तियों तथा तीन कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपों के अनुसार कांग्रेस से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को धोखाधड़ी के जरिए अपने कब्जे में लेने के लिए आपराधिक साजिश रची गई। ईडी ने PMLA की धारा 66(2) के तहत यह मामला दर्ज करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद EOW ने कार्रवाई की।

FIR में जिन लोगों के नाम शामिल हैं उनमें सैम पित्रोदा (इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख) और तीन अन्य व्यक्तियों के नाम भी हैं। वहीं जिन कंपनियों को आरोपी बनाया गया है उनमें AJL, यंग इंडियन और Dotex Merchandise Pvt. Ltd. शामिल हैं। डोटेक्स को कोलकाता की एक कथित शेल कंपनी बताया जाता है, जिसने यंग इंडियन को ₹1 करोड़ की फंडिंग दी थी।

आरोप है कि इसी लेन-देन की मदद से यंग इंडियन ने कांग्रेस को ₹50 लाख देकर करीब ₹2,000 करोड़ की संपत्ति वाली AJL पर नियंत्रण हासिल कर लिया। जांच एजेंसियों के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया वित्तीय अनियमितताओं और फर्जीवाड़े का हिस्सा हो सकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!