

रायपुर की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोबरा नवापारा हत्या मामला ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग स्तब्ध रह गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के कोड़ीपारा का है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के दौरान बेटे ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई। काफी प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया।
पिता की मौत की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोबरा नवापारा हत्या मामला हर एंगल से जांच के दायरे में है। घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की कड़ी को जोड़ा जा सके।






















